Friday, January 10, 2025
HomeNationalआत्मनिर्भर भारत की सफलता में बड़ा दायित्व भारतीय उद्योगों परः पीएम मोदी

आत्मनिर्भर भारत की सफलता में बड़ा दायित्व भारतीय उद्योगों परः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआईआई की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है. ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए. आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है. आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है. जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है. आज स्थिति तेज़ी से बदल रही है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है. कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है. एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है. इस psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे industry के दिग्गज भलीभांति समझते हैं. हमारे अपने brand भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था.

आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती. वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं. Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं. इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी industry पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, ease of living में इजाफा हो रहा है. Companies act में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं. इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है. हमारी industry पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, ease of living में इजाफा हो रहा है. Companies act में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं. आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा risk उठाने के लिए तैयार है। GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो political risk लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम record GST collection होते देख रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments