Monday, February 24, 2025
HomeNationalबड़ी खबर : मोहाली में दिनदहाड़े यूथ अकाली दल के महासचिव विक्की...

बड़ी खबर : मोहाली में दिनदहाड़े यूथ अकाली दल के महासचिव विक्की मिडूखेड़ा को गोलियों से भूना

मोहाली, पंजाब के मोहाली के सेक्टर 71 में स्थित समीर प्रापर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर यूथ अकाली दल के महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से मार्केट में दहशत फैल गई। आई-20 कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद जान बचाने के लिए विक्की भागने लगा। आरोपियों ने उसका पीछा किया।

विक्की करीब आधा किलोमीटर भागा। वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। उसकी दीवार छोटी थी। जैसे ही विक्की दीवार पर चढ़ने लगा, आरोपियों ने फिर उस पर गोलियां चला दी। विक्की को करीब आठ गोलियां लगी। वह वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। यूथ अकाली नेता विक्की मिडूखेड़ा बादल परिवार के नजदीकी बताया जा रहा है और वह एसओआई का प्रधान भी रह चुका है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments