Saturday, December 28, 2024
HomeStatesDelhiCBSE छात्रों के लिये बड़ी खबर, फरवरी 2021 के अंत तक...

CBSE छात्रों के लिये बड़ी खबर, फरवरी 2021 के अंत तक नहीं होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) के छात्रों के लिए के बड़ी खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को शिक्षकों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के अंत तक नहीं होंगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते इनमें देरी हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी, लेकिन एग्जाम की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है कि फरवरी 2021 तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। परीक्षाएं कब आयोजित होंगी इस संबंध में ज़रूरी परामर्श और स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा।’

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके भी इस संबंध में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने के लिए उनसे अनुरोध किया था। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन ना होकर लिखित तरीक़े से ली जाएंगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments