Friday, May 16, 2025
HomeStatesUttarakhandभूमिका काण्डपाल ने सीबीएसई दसवीं में 97% प्रतिशत अंक प्राप्त किया

भूमिका काण्डपाल ने सीबीएसई दसवीं में 97% प्रतिशत अंक प्राप्त किया

अल्मोड़ा (अशोक पाण्डेय )CBSE 10वीं परीक्षा में भूमिका काण्डपाल ने 97% अंक आप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भूमिका बीयरशिवा अल्मोडा की छात्रा है। भूमिका ने अपनी इस शानदार सफलता से न केवल अपने परिवार बल्कि स्कूल का नाम भी रोशन किया है। भूमिका बताती है कि उन्हें पूर्ण विश्वास था कि उनका नाम टापर्स सूची में जरूर आएगा। भूमिका पढाई के दौरान मोवाइल व टी. वी. से दूरी बनाई रखी एवं रोजाना 4-5 घण्टे गहन अध्ययन किया। वह कहती हैं:-मैंने प्रत्येक चैप्टर को गहराई से समझा उन्हें बार-2 पढ़ा। उनका मानना है कठिन टॉपिक्स पर पहले ध्यान देना चाहिए एवं निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

भूमिका का सपना डाक्टर बनने का है और उन्होंने मेहनत व लगन से साबित कर दिया कि बडे सपने पढ़ाई कर पूरे किये जा सकते हैं। भूमिका के पिता राजेन्द्र काण्डपाल कोषागार अल्मोडा और माता दीपा काण्डपाल स्वास्थ्य विभाग हवालवाग अल्मोडा में कार्यरत है। भूमिका का भाई पार्थ शारदा स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है। भूमिका की इस सफलता से उनके दादा बाला दत्त काण्डपाल काफी उत्साहित हैं। भूमिका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व शिक्षकों को देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments