Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowभीमताल : कैंची मंदिर के पास फटा बादल, मची अफरा तफरी

भीमताल : कैंची मंदिर के पास फटा बादल, मची अफरा तफरी

(चंदन सिंह बिष्ट )

भीमताल /भवाली, उत्तराखण्ड़ के चमोली, उत्तरकाशी और देवप्रयाग के बाद अब भीमताल के इलाके के कैची मंदिर के पास बादल फटने की खबर है, कैंची मंदिर के पास बादल फटने की घटना चलते इस क्षेत्र से लगे और इलाके भी इससे प्रभावित हुए हैं, जैसे की जमरानी और रामगढ, इस घटना से काफी अफरा तफरी का माहौल हे। पहले ही लोग कोरोना वायरस को लेकर परेशांन चल रहे थे, अब हुई इस घटना से लोगों को झिंझोर कर रख दिया हे। नैनीताल जिले में स्तिथ कैंची धाम मंदिर के पास भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण नेशनल हाईवे प्रभावित हुआ है। इसके कारण नेशनल हाईवे 87 का रास्ता बाधित हो गया है, नैनीताल जिला प्रशासन के द्वारा आपदा प्रबंधन टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था जिसके बाद रास्ते को साफ करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments