कोरोना काल में 10वीं और 12वीं की परीक्षा संभव?, शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर 2 बजे तक मांगा सुझाव
पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने आम लोगों, पैरेंट्स, गार्जियन्स और स्टूडेंट्स से सुझाव मांगे हैं. इसके लिए सोमवार (7 जून) की दोपहर 2 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है. इस निर्धारित टाइमलाइन के अंदर अभिभावक और छात्र-छात्राओं से लेकर आम जनता भी परीक्षा के आयोजन के लिए अपने-अपने सुझाव को ईमेल के जरिए भेज सकते हैं. सुझाव के लिए तीन ईमेल आईडी भी जारी की गई है.
राज्य शिक्षा बोर्ड से सुझाव के लिए जारी ईमेल आईडीइन ईमेल पर भेजें सुझाव [email protected] [email protected] [email protected]
दरअसल, पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है. कमिटी परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. एक्सपर्ट कमिटी कोरोना संकट के बीच एग्जाम कराने को लेकर चर्चा कर रही है. इसका भी विचार हो रहा है कि अगर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ तो छात्रों को पास कैसे किया जाएगा.
अब, राज्य शिक्षा विभाग ने परीक्षा के आयोजन को लेकर जनता, अभिभावकों, गार्जियन और छात्रों से उनके सुझाव मांगे हैं. सुझाव देने के लिए तीन ईमेल आईडी भी जारी की गई है. इस पर सोमवार (7 जून) की दोपहर 2 बजे तक सुझाव भेजे जा सकेंगे. इसी बीच ऐसी भी खबरें आई हैं कि दूसरे राज्यों की बोर्ड की तर्ज पर बंगाल में भी परीक्षाओं को रद्द करके छात्रों को पास किया जा सकता है. वहीं, राज्य शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा आयोजन पर सुझाव मंगाने का ऐलान कर दिया
Recent Comments