Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowबीइंग भगीरथ ने पुल जटवाड़ा पर बनाया सेल्फी प्वाइंट

बीइंग भगीरथ ने पुल जटवाड़ा पर बनाया सेल्फी प्वाइंट

हरिद्वार 13 फरवरी ( कुल भूषण) शहर की स्वच्छता और गंगा की निर्मलता के लिए काम करने में जुटी संस्था बीइंग भगीरथ ने ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा के पास दूसरा नया सेल्फी प्वाइंट बनाकर शहर को नई सौगात दी है। जटवाड़े पुल पर बनाया गया नया सेल्फी प्वाइंट लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। बीइंग भगीरथ की ओर से दिल की शेप में बनाए गए इस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन जिलाधिकारी सी रविशंकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान हरिद्वार नगर निगम मेयर अनीता शर्मा रुड़की के मेयर गौरव गोयल तथा शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि अतिथियों ने किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें इसके लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने भी बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल तथा उनके टीम के काम की सराहना की।
इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ,गौरव गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए प्रयास करती चली आ रही है। कुंभ मेले में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुन्दरता का अहसास गंगा घाटों पर मिल सकेगा। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट में सहयोग करने वाली टीम का भी आभार जताया श्रद्धालु भक्त भी सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खीच सकेंगे। इस दौरान विधायक आदेश चौहान व अतिथीयों ने सेल्फी खींचकर सकारात्मक संदेश दिया।
बीइंग भगीरथ की ओर से तरुण पुंडीर ,कमल अरोरा ,गौरव अग्रवाल ,शशांक बंसल, शिवम्, शुभम विश्नोई ,वेणु ,मधु भाटिया ,सीमा चौहान ,रेखा मालिक ,संदीप, संतोष आदि ने सहयोग किया ।।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments