(शहजाद अली)
हरिद्वार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर योगगुरु स्वामी रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है। हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि स्वामी रामदेव को उन लोगों के बारे में भी बोलना चाहिए जिन्होंने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में उल्टे सीधे बयान दिए है। राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में जो बयान दिया वो सत्य है और सत्य भारत में भी सत्य और वॉशिंगटन में भी सत्य है।
बाबा रामदेव की सीख का वो आदर करते है लेकिन बाबा रामदेव को भाजपा के उन नेताओं के बारे में बोलना चाहिए जिन्होंने संवैधानिक पदों पर रहते हुए अपने ही देश के प्रधानमंत्रियों के बारे में उल्टे सीधे बयान दिए थे।
बता दें कि राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में आरएसएस और भाजपा को लेकर एक बयान दिया था जिस पर योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा था कि कुछ लोग खाते हिंदुस्तान का हैं और गीत दूसरे गीतों का गाते हैं। स्वामी रामदेव के इस बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वामी रामदेव से पूछा है कि वो भाजपा के नेताओ से भी सवाल पूछे। राहुल गांधी ने जो कहा वो सत्य है। सत्य सर्वत्र सत्य होता है चाहे वो देश हो या विदेश।
बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
(शहजाद अली)
हरिद्वार, बढ़ती महंगाई का मुद्दा लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का कार्य कर रही है, कांग्रेस द्वारा लगातार इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं | आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार बहादराबाद काली माता तिराहे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया | कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, सरकार बढ़ती महंगाई को कम करें नहीं तो लगातार कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा |
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में ना तो कानून व्यवस्था है और ना ही युवाओं को नौकरी मिल रही है, युवा उत्तराखंड से बाहर जाकर नौकरी करने के लिए विवश है | गैस सिलेंडर के रेट प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम साबित हो रही है, इधर प्रदेश सरकार भर्ती घोटालों में फंसी हुई है जब उससे बाहर निकलेगी तभी जनता के बारे में कुछ सोचेगी, हम सरकार से मांग करते हैं कि युवाओं की नौकरियों की तरफ ध्यान दिया जाए नहीं तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर सरकार मजबूर करेगी |
Recent Comments