Tuesday, January 21, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : बड़ासी पुल की एप्रोच रोड़ का मामला, लोक निर्माण...

खास खबर : बड़ासी पुल की एप्रोच रोड़ का मामला, लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारी निलंबित

देहरादून, जनपद के रायपुर ब्लाक के बड़ासी पुल मामले में मुख्यमंत्री ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

वर्तमान अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया गया है।

ज्ञात हो कि,कुछ दिन पूर्व ही बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूट गयी थी। इस खबर को ‘एबिट फार’ के साथ साथ समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा था ,जिससे शासन पर बहुत दबाव बन रहा था । जिसके चलते शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अधिकारीयों को निलंबित कर दिया, तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंध रहेंगे |

गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व बड़ासी पुल की एप्रोच रोड का पुस्ता टूटकर गिर गया था। इसके बाद पुल पर आवाजाही रोक दी गई। मौके पर पहुंची एनएच की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बाद में चीफ इंजीनियर शरद कुमार बिरला ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को रिपोर्ट सौंप दी, सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में निर्माण की खामियों की ओर इशारा किया है। उन्होंने साफ किया है कि पुल की एप्रोच रोड का निर्माण ठीक से नहीं किया गया, जिसके कारण वाहनों का दबाव बढ़ने से पुस्ता टूट गया। जबकि पुल की एप्रोच रोड का निर्माण इस तरह से किया जाता है कि वो भारी वाहनों का दबाव भी झेल सके। उन्होंने निर्माण से जुड़े अधिकारियों की भूमिका को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments