Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowबाईक चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, चार आरोपी तीन बाईक और...

बाईक चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, चार आरोपी तीन बाईक और बाईक पार्ट्स के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार, । वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी 3 बाईक व 11 बाईक के पार्टस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है। जो चोरी कर लायी गयी बाईक के पार्टस अलग-अलग कर बेचता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भगत सिंह चौक के पास से चोरी की मोटरसाईकिल बेचने आए 4 लोगों को दो बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मूलरूप से यूपी के सहारनपुर तथा एक लखीमपुरी खीरी का रहने वाला है।

फिलहाल चारों सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आलोक तिवारी बाईक चोरी कर डेंसो चौक के पास कबाड़ी का काम करने वाले कुर्बान को देता था। कुर्बान अपने साथियों अब्दुल रहमान व सूरज सैनी के साथ मिलकर बाईकों के पार्टस अलग-अलग कर आगे बेच देता था। इससे होने वाले मुनाफे को सभी के बीच बांटा जाता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र से चुरायी गयी 1 बाईक व 11 बाईक के पार्टस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि आलोक तिवारी को बाईक चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रही।
गिरफ्तार आरोपी-
1.आलोक तिवारी निवासी लखीमपुर उ.प्र., हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद
2.कुर्बान अली निवासी सहारनपुर उ.प्र., हाल निवाासी डेन्सो चौक
3.अब्दुल रहमान निवासी सहारनुपर उ.प्र., हाल निवासी डेन्सो चौक
4.सूरज सैनी निवासी सहारनपुर उ.प्र., हाल निवासी डेन्सो चौक
पुलिस टीम-
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई सुनील रावत, रेल चौकी प्रभारी एसआई लक्ष्मीप्रसाद बिल्जवाण, कांस्टेबल निर्मल, मनमोहन, रविन्द्र नेगी, देवेंद्र चौधरी, सतेंद्र यादव व सुखदेव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments