Sunday, May 11, 2025
HomeStatesUttarakhandबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किए बद्रीकेदार के...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किए बद्रीकेदार के दर्शन

रूद्रप्रयाग।  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून में दिव्य दरबार लगाने के बाद आज सुबह बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शनों के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस बीच उन्होंने बाबा केदार और बदरी विशाल की विशेष पूजा अर्चना की। इससे पहले श्री बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी हजारों के रूप में जुटी भीड़ का अभिवादन किया। धाम पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भव्य स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सबसे पहले सुबह बाबा केदार के दर्शन किए। उसके बाद वह बदरी विशाल के दर्शनों के लिए बदरीनाथ रवाना हुए। जहां उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन किए और धर्मशाला का भूमि पूजन भी किया। इसके बाद उन्होंने मदिर समिति के लोगों के साथ मुलाकात भी की।उत्तराखंड में पहली बार लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार: गौरतलब है कि बीते दिन बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री देहरादून पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी मां ने सीएम आवास पर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित दिव्य दरबार में पहुंचे। जहां करीब 40 हजार से ज्यादा भक्त मौजूद थे। सुबह 10 बजे से ही परेड ग्राउंड में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। उत्तराखंड में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये पहला दिव्य दरबार है, जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु मौजूद रहे। दिव्य दरबार में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि वह आने वाले समय में उत्तराखंड में 5 दिन लगातार कथा करेंगे। उन्होंने कहा,  सौभाग्य है कि आप लोगों ने देवभूमि में जन्म लिया है। दुनिया की कोई भी शक्ति प्रभु हनुमान के सामने टिक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि देहरादून में एक दिन का दिव्य दरबार लगा, जो कि बहुत कम समय का था। लेकिन आगे 5 दिन का भव्य दरबार लगाया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments