Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowआयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

हरिद्वार 06 फरवरी (कुल भूषण)  मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार द्वारा सिविल वानप्रस्थ आश्रम में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गयाद्य  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गर्ग ने शिविर की शुरूवात की शिविर में 50 आयुष्मान कार्ड बनाए गए उन्होने बताया इस शिविर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया का पूर्ण सहयोग रहा
मधुसूदन आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैए इसमें पात्र लाभार्थी को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इसके लिए लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है। जिला अध्यक्ष राजीव राय ने बताया आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर शिविर लगाया गया। अधिक से अधिक लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।
            जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्माए राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम गुप्ताए वानप्रस्थ आश्रम से कमल किशोरए श्रीमती कांताए भारत भूषण गोयलए प्रेम प्रकाश श्रीवास्तवए कमला जोशीए अन्नपूर्णा बधूनीए अनीता गर्गए शिवकुमार शर्माए आरसी त्रिपाठीए स्वामी केवल आनंदए श्रीमती सत्यवती अग्रवालए नरेंद्र बंसलए सरोज बंसलए राजीव गुप्ताए डॉ पंकज कौशिकए हेमंत सिंह नेगी तथा अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेद्य
फोटो न02
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments