देहरादून, उत्तराखंड़ में शिक्षा विभाग में एक तरफ शिक्षकों की कमी का रोना लगा रहता है दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में रोज की उपस्थिति की सूचना के अनुसार 1588 शिक्षक छुट्टी पर बताये जा रहे हैं। अब शासन स्तर पर बिना अनुमति व बिना बताए लंबी छुट्टी काट रहे इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने उसके आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में गढ़वाल व कुमाऊं के अपर निदेशक के साथ ही सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार रोज की रिपोर्ट के आधार पर 1588 शिक्षकों को अवकाश पर दिखाया गया है। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि शिक्षक किस तरह के अवकाश पर है। अधिकारियों को निर्देश दिए गया हैं कि सही जानकारी एकत्र कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
Recent Comments