Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowनाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मौके पर पकड़ा गया आरोपी, मुकदमा दर्ज

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मौके पर पकड़ा गया आरोपी, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, राज्य महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, 12 अगस्त को दून के आईएसबीटी में रात एक नाबालिग  के गैंगरेप की घटना को लेकर आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ था कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक नाबालिक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आ गया। जिसे लेकर नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने विरोध जताते हुए उपवास किया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर बीती रात एक युवक द्वारा एक नाबालिग  लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि आरोपी का कोई परिजन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती था उसके तीमारदार के रूप में आरोपी यहां रुका हुआ था। रात में आरोपी ने एक नाबालिक लड़की से वाशरूम का पहले रास्ता पूछा और फिर उसे घसीट कर वॉशरूम में ले जाने का प्रयास किया गया , लेकिन लड़की के शोर मचाने के कारण सुरक्षा गार्ड व कुछ लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आरोपी युवक को मौके पर दबोच लिया।
शोर शराबे की आवाज सुनकर आरोपी युवक के परिजन और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम जावेद बताया गया है। पीड़ित नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोमवार की सुबह इस मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो उनमें आक्रोश देखा गया। रक्षाबंधन का दिन होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नेता विपक्ष व उनके समर्थकों द्वारा अंबेडकर पार्क में उपवास कर विरोध जताया गया है। आर्य का कहना है कि दून, रुद्रपुर, हरिद्वार और पौड़ी के बाद हल्द्वानी की यह घटना बताती है कि भाजपा सरकार महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने में असफल साबित हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments