Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandबेरोजगार युवाओं का आक्रोश न थमा नहीं, शहीद स्मारक पर धरने पर...

बेरोजगार युवाओं का आक्रोश न थमा नहीं, शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे, साथियों की जमानत की मांग

देहरादून, लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार युवाओं के साथ ही कांग्रेस का भी प्रदर्शन आज भी से जारी है। अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर 30 से 35 युवा शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। हालांकि बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं के प्रतिनिधिमंड़ल की राज्य के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई, यह मुलाकात सकारात्मक रही | लेकिन धरने पर बैठे युवाओं के हंगामे को देखते हुए शहीद स्मारक के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं शहीद स्मारक पर युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने रोक दिया। इससे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुख्यालय कूच करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा ग्लोब चौक में रोका गया। काफी घंटे तक ग्लोब चौक में रोकने के बाद कार्यकर्ता प्रदर्शन समाप्त कर कांग्रेस भवन जाते वक्त पुलिस को चकमा देकर एश्ले हॉल चौक से परेड ग्राउंड की ओर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने परेड ग्राउंड के समीप कार्यकर्ताओं को रोका।
राज्य आंदोलनकारियो ने शहीद स्थल पहुंचकर युवाओं से कहा कि आंदोलकारी उनके साथ हैं लेकिन शहीद स्थल का परिसर खाली करें। आंदोलनकारी युवाओं को समझाते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। शहीद स्थल से मिलने जा रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस द्वारा कांग्रेस भवन के बाहर चौक पर रोका गया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि या तो उन्हें शहीद स्थल बेरोजगारों से मिलने दिया जाए, वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छह युवाओं की जमानत मंजूर कर दी गई है। जबकि बॉबी पंवार समेत सात की जमानत पर अब सोमवार को होगी सुनवाई।
बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा ने पुलिस और प्रशासन से सोमवार तक कोर्ट कैंपस खाली करवाएं जाने की अपील की।
पथराव और उपद्रव के आरोपियों की ओर से जमानत की अर्जी लगाई गई है। सीजेएम कोर्ट में इस लेकर बहस हुई। बचाव पक्ष ने दलील दी कि ये केवल एक आंदोलन था। पकड़े गए कई युवा पत्थरबाजी में शामिल नहीं थे,
इसके अलावा छह लोगों का पटवारी परीक्षा में भाग लेना भी आवश्यक हैं लिहाजा इन सभी को सशर्त जमानत दे दी जाए।पुलिस ने बचाव का विरोध किया। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने जमानत पर निर्णय को सुरक्षित रख लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments