Saturday, November 15, 2025
HomeUncategorizedपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में संयुक्त आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन नागेन्द्र...

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में संयुक्त आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन नागेन्द्र गोयल का आगमन

देहरादून , पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली से आए संयुक्त आयुक्त प्रशिक्षण नागेंद्र गोयल ने विद्यालय में पीएम श्री योजनाओं के तहत किए गए विभिन्न कार्यों व गतिविधियों का अवलोकन किया । उनके विद्यालय आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर को उत्तराखंड का उत्कृष्ट पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय घोषित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया । संयुक्त आयुक्त महोदय ने पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया, उन्होंने बाल वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों से उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में बातचीत की तथा बच्चों से मस्त होकर नाचने के लिए कहा जिसपर नन्हे बच्चे खूब थिरके । डिजिटल लाइब्रेरी से संबंधित प्रयोग व पुस्तकों के बारे में पुस्तकालयाध्यक्ष से चर्चा करते हुए पुस्तकों के अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह उन्होंने दी ।भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला के आधुनिक उपकरणों पर भी चर्चा की गई व उपस्थित विद्यार्थियों से शिक्षा और विज्ञान के संबंध में आवश्यक बातचीत की गई ।व्यावसायिक प्रयोगशाला एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्कूल में और खेल सुविधाओं के विस्तार की बात कही । विद्यालय भ्रमण के दौरान उनके साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग से उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी, सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे । विद्यालय की प्राचार्य बसंती खम्पा ने संयुक्त आयुक्त नागेंद्र गोयल को विद्यालय की शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी । अंत में संयुक्त आयुक्त महोदय ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में छात्रों के हित में नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments