पिथौरागढ़। आपदा में फंसे लोगों को निकालने के लिए आर्मी व वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से नैनीसैनी पहुंचाया गया। वहीं, महाराष्ट्र के एक पर्यटक की जालीकांग में ठंड के कारण मौत हो गई है। डीएम डॉ.आशीष चौहान ने बताया कि चिनूक के माध्यम से फंसे लोगों को लाने का काम किया जा रहा है। मेडिकल टीम को भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में भेज दी गई है। पिथौरागढ़ से हेली एंबुलेस के लिए 4 लोगों को हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
Recent Comments