Monday, January 20, 2025
HomeTrending Nowजरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुचा रहा है शिवसेना समिति व सिडकुल...

जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुचा रहा है शिवसेना समिति व सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसो

हरिद्वार 7 मई (कुलभूषण)  शिवसेवा समिति एवं  सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएषन द्वारा  सामुहिक तत्वधान में डा महेन्द्र आहुजा एवं अनुज अहुजा  आरोग्या फाॅर्मूलेषन प्रा लि द्वारा होम आईसूलेषन में रह रहे कोरोना रोगीयो तथा अन्य जरूरतमंद लोगो को निषुल्क राहत सामग्री उपलब्ध करायी जारही है

विगत दो से साढे तीन सौ से अधिक लोगो को आवष्यक समाग्री के साथ साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है डा0 आहुजा ने बताया की दोनो संस्थाओ से जुडे लोगो का उददेषय इस आपदा के समय में प्रभावित लोगो को मदद पहुचा कर उनकी परेषानी को कुछ हद तक दूर करने का प्रयास करना है ऐसा करके हम अपनी तरफ से एक छोटा सा प्रयास कर रहे है इमारी टीम के सदस्यो द्वारा इस महामारी से प्रभावी लोगो को क्षेत्र में फेस मास्क सैनिटाइजर पी पी किट  बच्चो के लिए बिस्कुट तथा आयुर्वेदिक दवाईया व षाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments