देहरादून(आरएनएस)। पेयजल सप्लाई सिस्टम को निजी हाथों में देने के खिलाफ कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसके लिए दोनों पेयजल एजेंसियों जल संस्थान और जल निगम के कर्मचारी संगठन एकजुट हो गए हैं। योजनाओं का संचालन निजी हाथों में देने के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई। पेयजल निगम के कमला नगर कार्यालय में हुई बैठक में जल संस्थान कर्मचारी संगठन और जल निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में एडीबी फंडिंग एजेंसी को पेयजल और सीवरेज योजनाओं के निर्माण और उनके संचालन का जिम्मा देने का तीखा विरोध किया गया। कर्मचारी संगठन के महामंत्री रमेश बिंजौला ने कहा कि सरकार की अपनी एजेंसियां होने के बावजूद 18 साल के लिए पूरा काम निजी हाथों में देने का निर्णय समझ से परे है। कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजय खाली ने कहा कि सरकार का ये कदम पेयजल एजेंसियों के अस्तित्व को समाप्त करने जैसा है। भविष्य में कर्मचारियों के वेतन, पेंशन का संकट खड़ा हो जाएगा। उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह देव ने कहा कि यदि जल्द इस पर रोक न लगाई गई, तो आंदोलन तय है। कहा कि सरकार जल्द जल संस्थान और जल निगम का एकीकरण कर पेयजल को राजकीय विभाग बनाए। कर्मचारी महासंघ के महामंत्री गौरव बर्त्वाल ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ प्रदेश भर के पेयजल कर्मचारी एकजुट हैं। इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में धर्मेन्द्र चौधरी, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, अनिरूध कठैत, भानु प्रताप, हेमन्त, लक्ष्मी नारायण भट्ट, ललित पुरोहित, लाल सिंह रोतैला, आशीष तिवारी, सुभाष मल्होत्रा, संजय कुमार, प्रेम सिंह नेगी, धुम सिंह सोलंकी, जीवानन्द भट्ट, रणवीर सिंह पंवार, राजेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।
सरकार के झूठ की आंदोलनकारियों ने निकाली शवयात्रा, द्रोण चौक किया दाह संस्कार
देहरादून, राज्य आंदोलनकारियों द्वारा शहीद स्मारक देहरादून से आंदोलनकारी संयुक्त परिषद तथा संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में एक रैली निकल गई, जिसमें आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाई व केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रभात डंडरियाल व मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, लुसेंट ट्यूडोरियल, प्रांजल नोटियाल आशुतोष नेगी, वंदना रावत, सुनील सेमवाल द्वारा शहीद स्मारक से सरकार के ‘झूठ की शव यात्रा’ निकाली गई |
आंदोलनकारी शहीद स्मारक से नारेबाजी करते हुये सरकार के झूठ की शवयात्रा का द्रोण चौक पर दाह संस्कार किया गया, इस दौरान राज्य आंदोलनकारी पूरे प्रदेश मूल निवास और भूकानून को लेकर जनता के बीच जाकर सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया जायेगा |
इस दौरान संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में क्रांति कुकरेती अंबुज शर्मा सुमित थापा मधुकर शर्मा मुन्नी खंडूरी उर्मिला शर्मा रेखा शर्मा संगीता रावत कांति अभिषेक दुर्गा ध्यानी उपेंद्र प्रसाद वह उत्तराखंड क्रांति दल के लताफत हुसैन तथा नवीन राणा पुष्पा बहुगुणा सावित्री पवार लोक बहादुर थापा बाल गोविंद मीरा गोसाई सोना पवार व सुनीता ठाकुर सुनीता देवी आदि शामिल रहे |
Recent Comments