Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowगुस्से में पति ने चाकू से वार कर पत्नी को उतारा मौत...

गुस्से में पति ने चाकू से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्थरों से कुचलकर साधु की हत्या

टिहरी, जनपद में घनसाली थानांतर्गत नेलचामी पट्टी के थार्ती गावं में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह थारती गांव के महड़ तोक निवासी 33 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी शशि देवी उम्र 27 वर्ष से किसी बात पर बहस हो गई और उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार कर दिया। जिसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी की शादी 2016 में हुई थी। उसका तीन साल का एक बेटा है। युवक पहले होटल में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के बाद घर पर ही रह रहा था। एसओ कुलदीप शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

भूपतवाला में पत्थरों से कुचलकर साधु की हत्या

हरिद्वार में गुरुवार की सुबह भूपतवाला में साधु की दर्दनाक हत्या के मामले से हड़कंप मच गया है। यह मामला भूपतवाला में सामने आया है। जहां सप्त सरोवर मार्ग पर त्रिदंड़ी सेवा आश्रम के पास एक साधु का शव मिला है। शव को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ है और घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फक्कड़ साधु का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच में लग गई है। फिलहाल साधु की पहचान नहीं हो पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments