Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowसम्मान परिषद का गठन न करने पर से गुस्साए आंदोलनकारी, विधानसभा कूच...

सम्मान परिषद का गठन न करने पर से गुस्साए आंदोलनकारी, विधानसभा कूच कर किया प्रदर्शन

देहरादून, उत्तराखंड सरकार की ओर से आंदोलनकारी सम्मान परिषद का गठन न करने से गुस्साएआंदोलनकारियों ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधानसभा कूच किया,
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने कहा कि इस साल स्थापना दिवस के मौके पर भी सरकार की ओर से आंदोलनकारियों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई, महेश जोशी ने कहा कि इससे आंदोलनकारी आक्रोशित हैं। बुधवार को आंदोलनकारी नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद रविंद्र रावत के शहीद स्थल पर एकत्र हुए, शहीद स्थल से आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा कूच के लिए बढ़े।
इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खींचतान हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments