Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Now14 जुलाई से आंदोलन पर जाने का  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के...

14 जुलाई से आंदोलन पर जाने का  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किया ऐलान

हरिद्वार 1 जुलाई (कुलभूषण)  लम्बे समय से लम्बित विभागीय प्रोन्नति व अन्य मांगो को लेकर चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग के चतुर्थ श्रेंणी कर्मचारी संघ के नेताओ ने विभाग के आलाधिकारियो को नींद से जगाने के लिए मोर्चा खोल आन्दोलन पर जाने का ऐलान कर दिया है।

संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेष लखेडा ने कहा कि संघ की तीन बार वार्ता होने के बाद भी आज तक कर्मियों की मांगों पर कोई भी ठोस कार्यवाही होने के कारण शासन से फाइल वापस आ रही है पचास प्रतिशत पदोन्नति पर समझौता होने के बाद भी  पच्चीस प्रतिशत कर भेज दिया गया जिस पर संघ को घोर आपत्ति है हाई स्कूल से कम वाले कर्मियों को उद्यान विभाग में माली को टेक्निकल घोषित कर उद्यान सहायक बना अगला ग्रैड वेतन 4200 दे दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का कार्य बेहद रिस्कीए टेक्निकल होने के बावजूद आज तक भी टेक्निकल करने की कोई भी प्रक्रिया शुरू नही की गई है जिससे कर्मियों में आक्रोश है।

प्रान्तीय महामंत्री सुनील अधिकारी  ने कहा कि कर्मचारियों को उद्यान विभाग के माली की भांति हाई स्कूल से कम कर्मचारियों को टेक्निकल घोषित किया जानाए लेब सहायकए डार्करूम सहायकए ओ टीए सहायकए ड्रेसरए के पदों पर हाई स्कूलए इंटरमीडिएट कर्मियों को 50प्रतिशत कोटे के तहत इन पदों पर पदोन्नतिएनर्सेस संवर्ग की भांति मरीजो के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहारचिकित्सालय के चतुर्थ  श्रेणी कर्मचारियों को भी दिया जाए

उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि13 जुलाई तक कोई भी ठोस कार्यवाही न होने की दशा में14 जुलाई से     चरणबद्व ढंगसे आन्दोलन किया जायेगा
इसकी सूचना महानिदेशक निदेशक आयुर्वेद होमियोपैथी कुलसचिव आयूर्वेद विश्वविद्यालय को दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments