Wednesday, May 14, 2025
HomeStatesUttarakhandआजादी के अमृत महोत्सव - हडको ने कराया वृक्षारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव – हडको ने कराया वृक्षारोपण

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मानसून से पहले वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए आज हडको (HUDCO) क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के सौजन्य से ईको ग्रुप देहरादून के समन्वय से 12 पेड़ों जैसे पिलखन, पनाश, कनेर, जामुन इत्यादि का सर्वे एस्टेट हाथीबड़कला में रोपण किया ।इस वृक्षारोपण मुहिम को आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हडको द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम में उप सर्वेयर जनरल डॉ यू एन मिश्रा एवम उनकी पत्नी अनिता मिश्रा , हडको देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ,हडको देहरादून के समस्त कर्मियों की सहभागिता रही । इस अवसर पर आशीष गर्ग अध्यक्ष इको ग्रुप द्वारा अवगत कराया की गतवर्षो मे ईकोग्रुप द्वारा पेड़ों के संरक्षण को उच्च वरीयता दी है जिसके चलते इन पेड़ों को बचाने के लिए एक अनोखी और नवीन शुरुआत बांस से निर्मित ट्री गार्ड लगाकर की गई। यह ट्री गार्ड ना केवल सस्ते हैं बल्कि पेड़ों के बड़े होने पर उनको किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। इस अवसर पर हडको के क्षेत्रीय प्रमुख  संजय भार्गव , सर्वे ऑफ इंडिया के उप सर्वेयर जनरल, डॉ यू एन मिश्रा ,  भरत शर्मा,  अनिल मेहता,  आशीष गर्ग , राकेश भारद्वाज एवम और हडको देहरादून से विवेक प्रधान, शंकर चौधरी, जगदीश पाठक, धर्मानंद भट्ट, रविंद्र, टीकाराम एवम सर्वे ऑफ इंडिया से कई कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से समाज को यह संदेश दिया की आइए हम प्रण लें कि ना केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि पेड़ों को संरक्षित करने के भी भरपूर प्रयास करेंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments