Thursday, January 16, 2025
HomeNationalपुरानी कार खरीदते समय हमेशा रखें इन बातों का रखें ध्यान, बढ़िया...

पुरानी कार खरीदते समय हमेशा रखें इन बातों का रखें ध्यान, बढ़िया रहेगी डील

नई दिल्ली,। भारत में सेकेंड हैंड कारों का मार्केट भी काफी बढ़ा है। इसके कई कारण हैं एक तो सेकेंड हैंड कार कम बजट में आम आदमी के शौक को बिना उसकी जेब पर ज्यादा बोझ डाले पूरा कर देती है। दूसरा ये कि जब कोई व्यक्ति ड्राइविंग सीखना चाहता है तो वो नई कार से रिस्क न लेकर पुरानी कार खरीद कर उससे अपने ड्राइविंग के हुनर को निखारता है, जो एक सही तरीका है। लेकिन क्या आप जानते हैं किसी भी पुरानी कार को खरीदने से पहले आपको किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे आप एक अच्छी सेकेंड हैंड कार बजट में खरीद सकते हैं।

गाड़ी को ठीक तरह जांचें : सेंकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उसे अंदर-बाहर से सही तरह देख लेना जरूरी होता है। इससे आपको गाड़ी के दाम लगाने में सहायता मिलेगी। साथ ही ये भी देख लें कि कहीं कार का कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान दें। इसके अलावा गाड़ी के, टायर, बैट्री, डेंट, स्क्रैच, सीट, कार कितने किलोमीटर चल चुकी है इन बातों का भी रखें ख्याल। किसी भी कार की सबसे अहम चीज़ों में शामिल उसके इंजन पर भी नज़र घुमा लें कि यह ठीक से काम कर रहा है भी या नहीं, इसके अलावा कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव भी जरूर लेनी चाहिए। इससे आप कार के स्‍विच, बटन, ब्रेक, क्‍लच, गियर, एक्‍सीलरेटर जैसी चीज़ों को चेक कर पाएंगे।

अपना उचित बजट तय करें : अलग-अलग कार के हिसाब से उसका बजट भी कम-ज्यादा हो सकता है। इसलिए कार खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय करना बेहद जरूरी है। यानी आप सेकेंड हैंड व्हीकल खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको यह फैसला करने में आसानी होगी कि कौन सी कार खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि सेकंड हैंड कार खरीदने के बाद उस पर कुछ और खर्चा भी करना पड़ सकता है।

कागज़ों की जांच के बाद करें मोल-भाव: किसी भी पुरानी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके पेपर्स को अच्छी तरह से देख लें। कार का सर्विस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस जैसी जरूरी चीज़ों को भी चेक कर लें। कार को लेने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि उसके कागज़ पूरे और सही हों। इसके बाद ही मोल-भाव करें हमेशा कम कीमत से शुरुआत करें और कोशिश करें जो आपका बजट है उससे कम कीमत में ही बात बन जाए। बात पक्की हो जाने के बाद एग्रीमेंट पेपर जरूर बनवाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments