(शेखर पपनै)
अल्मोड़ा, रेडक्रास सोसाइटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख डा. जे. सी. दुर्गापाल के नेतृत्व रामजे चौक में कोरोना से असमय चले गये मृतकों को याद करते हुये जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया | पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दीपक जलाकर मृतकों को श्रद्धान्जलि दी गयी। इस अवसर विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं ने अपने अपने तरीके से मृतको कों श्रद्धांजलि दी गयी। जिसमें ईसाई समाज से पंकज पाल, सनातन धर्म से दयाकृष्ण काण्डपाल, सिख समाज से बाबा गुरमीत सिह तथा मुस्लिम समाज की ओर से अब्दुल जब्बार ने कार्यक्रम में भागीदारी कर दिवंगतों के लिये प्रार्थना की |
इस अवसर रेडक्रास सोसाइटी के चिकित्सा प्रमुख डा. जे. सी. दुर्गापाल ने कहा कि कोरोना महामारी से कई परिवारों लोगों ने अपनो को खो दिया है और यदि हम अब भी नहीं चेते तो कोरोना की तीसरी लहर और विकरालरूप ले लेगी। जिसका बचाव जन जागरूकता के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से ही सम्भव है । चंद्रमणी भट्ट ने लोगों सेआह्वान किया कि वह जागरूकता बनाये रखे ।
कार्यक्रम में अल्मोडा अर्वन कोआपरेटिव बैक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बग्डवाल , डा. ललित योगी, मणी नमन, व्यापारी नेता नगर अध्यक्ष देवभूमि व्यापार मण्डल अल्मोडा देेवेश जोशी, जगदीश पाण्डे, गिरीश धवन , विहिप के मण्डल अध्यक्ष मंगल सिह बिष्ट, दीपक चन्द्र जोशी, जुनेजुर रहमान, ज्योति कपूर, राघव पन्त, फरा तारिख , आसफा अन्सारी सतिन्दर कौर ,महक तारिक, राकेश जायसवाल, राम प्रकाश निरंकारी दिवान कनवाल आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments