Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowगुणवत्ता योग्यता पर वार्ता का आयोजन

गुणवत्ता योग्यता पर वार्ता का आयोजन

हरिद्वार 21 जुलाई (कुलभूषण)  संस्थागत नवोन्मेष परिषद गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के व्याख्यान श्रेणी के अंतर्गत छात्रों के विकास हेतु गुणवत्ता योग्यता वृद्धि विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा प्रमुख वक्ता के रूप में संयुक्त राष्ट्र  जिनेवा के रचनात्मक गुणवत्ता तथा वर्तमान उत्कृष्ट विनिर्माण अभ्यास के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार रनजीत बरषिकार ने अपना वक्तव्य रखा।

बरषिकार ने बताया कि क्यों और कैसे छात्रों को अपने व्यक्तित्व और अपने कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाना चाहिए।  उन्होंने सुप्रसिद्ध व्यावसायिक रतन टाटा का उदाहरण देते हुए समझाया कि जो व्यक्ति मानवीय नैतिक सिद्धांतो को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देता है वो सफलता कि ऊँचाइयों पर एक न एक दिन ज़रूर पहुँचता है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में बरषिकार जैसे अतिविशिष्ट व्यक्तित्व के व्याख्यान को समस्त गुरुकुल परिवार के लिए एक गर्व की बात बताई।  कार्यक्रम में उपस्थित आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक डा वी के सिंह तथा उपनिदेशक डा वरुण बक्शी ने भी अपने विचारों के साथ मुख्य वक्ता की बातों का समर्थन किया वहीँ संस्थागत नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष डा सत्येंद्र राजपूत ने बरषिकार का अभिवादन एवं धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments