Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : दुग्ध संघ कर्मियों का कार्य बहिष्कार, फैक्ट्री गेट पर किया...

अल्मोड़ा : दुग्ध संघ कर्मियों का कार्य बहिष्कार, फैक्ट्री गेट पर किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा, दुग्ध संघ लालकुआं के कम ग्रेड-पे के वरिष्ठ क्षेत्र पर्यवेक्षक राजेश मेहता को दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधन का दायित्व दिए जाने से दुग्ध संघ के कार्मिक भड़क गए हैं। कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। प्रधान प्रबंधन को हटाने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का एलान किया और कहा कि 24 दिसंबर से दुग्धशाला का बहिष्कार कर दूध की सप्लाई भी ठप कर दी जाएगी। साथ ही 24 दिसंबर को होने वाली दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी की बैठक का भी विरोध किया जाएगा। बाद में मांगों को लेकर निदेशक/निबंधक डेरी विकास विभाग उत्तराखंड हल्द्वानी को ज्ञापन भी भेजा।

गुस्साए दुग्ध संघ कार्मिक कार्य बहिष्कार कर दुग्ध फैक्ट्री के गेट पर एकत्र हुए और उन्होंने नारेबाजी की। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में दुग्ध संघ अल्मोड़ा के वरिष्ठ कार्मिक देवेंद्र कुमार कांडपाल द्वारा प्रधान प्रबंधक के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। दो सितंबर 2020 को हुई प्रबंध कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर उन्हें मार्च 2021 तक प्रधान प्रबंधन का दायित्व सौंपने का प्रस्ताव भी किया गया था, जिनका सेवाकाल मार्च 2021 तक है।

वर्तमान में संस्था की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ नहीं है। अन्य दुग्ध संघ के कार्मिक को दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधन का दायित्व नहीं दिया जाना चाहिए। इससे संस्था पर अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा। मांग की कि मार्च 2021 तक देवेंद्र कुमार कांडपाल को ही प्रधान प्रबंधन का दायित्व दिया जाए। दूसरे दुग्ध संघ के सीसीए कैडर के अंतर्गत अपात्र कर्मचारी को अल्मोड़ा दुग्ध संघ का प्रधान प्रबंधक बनाया जाना उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लालकुआं डेरी के कम ग्रेड-पे के कार्मिक को अल्मोड़ा दुग्ध संघ का प्रधान प्रबंधन बनाया गया है, जबकि दुग्ध संघ अल्मोड़ा में उनसे उच्च ग्रेड-पे के कार्मिक तैनात हैं। यदि उनके तैनाती का आदेश निरस्त नहीं हुआ तो 24 दिसंबर से दुग्ध सप्लाई भी रोकने को कर्मचारी बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में अरुण नगरकोटी, शिव शंकर, बलवंत सिंह, प्रेम सिंह, नवीन चंद्र, पंकज सिंह, देवेंद्र कुमार, कमला बिष्ट, मनोहर, पूरन सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, पुष्पा तविारी, आरसी लोहनी, राजेंद्र सिंह लटवाल, दीप चंद्र जोशी, कौशर जहां, राजेश नंदा, महेंद्र सिंह मेहता, नरेश कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र बेलवाल आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments