Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandमहिला जेई से यौन उत्पीड़न का आरोप, जिला विकास अधिकारी की हुई...

महिला जेई से यौन उत्पीड़न का आरोप, जिला विकास अधिकारी की हुई गिरफ्तारी

उत्तरकाशी, महिला जेई (अवर अभियंता) के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के आरोपी जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) की गिरफ्तारी हुई है । मुंशिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं । मामला उत्तरकाशी जनपद के पुरोला का है, यहां मनरेगा में तैनात महिला अवर अभियंता(जेई) के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। यदि आरोपी के खिलाफ कोई अन्य शिकायत आई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तरकाशी के प्रभारी डीडीओ ने पुरोला में तैनात महिला जेई को बीते रोज ट्रांसफर के मामले में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां आरोपी ने महिला जेई पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। इस पर जेई ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जबरन पकड़ते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला जेई ने बमुश्किल भागकर आरोपी से इज्जत बचाई।
इसके बाद मामले में महिला जेई ने आरोपी के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर दी थी। शर्मनाक घटना के बाद क्षेत्रीय जनता गुस्से में है। बता दें कि लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कल ही कर दी थी। इस पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments