Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : बरसात से प्रभावित हुए क्षेत्रों का पूर्व विधायक राजकुमार ने...

देहरादून : बरसात से प्रभावित हुए क्षेत्रों का पूर्व विधायक राजकुमार ने किया दौरा, सरकार जल्द करे प्रभावितों की मदद

परिवारों को सरकार दे 25-25 हजार का मुआवजा : गीताराम जायसवाल

देहरादून, लगातार हो रही भारी बरसात के कारण राजपुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में बाढ़ से हजारों घरों में पानी भर गया और स्थानीय जनता का भारी नुकसान हुआ है l अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कल देर रात्रि संजय कालोनी, पूरन बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, बलवीर रोड, नई बस्ती, चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, तेगबहादुर रोड, चुक्खुवाला, राजेश रावत कॉलोनी, नालापानी रोड,आर्य नगर डीएल रोड, कांवली रोड व अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करी और जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी से फोन वार्ता कर जलभराव की समस्या से अवगत कराया l

इस पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बरसात से रिस्पाना नदी व बिंदाल नदी मे आयी बाढ़ से हजारों लोगों के घर पानी भर चुका है और जलभराव इतना ज्यादा हो गया था कि कई स्थानों पर लोगों को दीवार तोड़ कर तथा छत पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लोगों के घरों में पानी भरने से उनका लाखों का नुकसान हो गया है टीवी, फ्रिज, बिस्तर, पलंग, राशन आदि सभी कुछ या तो पानी में बह गया है या नष्ट हो गया है |

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हमारे द्वारा बिंदाल व रिस्पना नदी में सुरक्षा कार्य किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपे गए हैं परंतु सरकार द्वारा जनहित में कोई भी कार्य नहीं किए गए, अगर बरसात से पूर्व लोगों की सुरक्षा के लिए बिंदाल व रिस्पना नदी के बीच गड्ढा किया जाता व नदियों के दोनों तरफ पुस्ते लगाए जाते तो आज यह दुर्घटना नहीं होती और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में आपदा प्रबन्धन पूरी तरह विफल रहा है क्योंकि मौके पर आपदा प्रबन्धन का एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और ना ही आपदा कंट्रोल रूम में कोई असहाय लोगों का फोन उठाने के लिए मौजूद था l

उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जो तबाही हुई है उससे क्षेत्रीय जनता भारी परेशानी में है और सरकार जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों की मदद करे व 25-25 हजार का मुआवजा हर प्रभावित परिवार को दे अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ प्रदर्शन के लिये बाध्य होना पड़ेगा l इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, निखिल कुमार आदि मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments