Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandडेंगू रोग के दृष्टिगत सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने...

डेंगू रोग के दृष्टिगत सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के सचिव स्वास्थ्य ने दिये निर्देश

देहरादून, आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की सम्भावना के दृश्टिगत डेंगू रोग के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की समयबद्ध रणनीति के अनुसार कार्य करने हेतु मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा सभी विभागों को समन्वय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैै। इसी क्रम में श्रीमती राधिका झा, सचिव स्वास्थ्य उत्तराखण्ड शासन द्वारा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने हेतु निर्देषित किया।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण सक्रिय भागीदारिता सुनिष्चित करने हेतु शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सुनिष्चित रूप से आयोजित कराने के आदेष दे दिये गये है तथा समस्त विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने केे लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें। सचिव स्वास्थ्य द्वारा निर्देषित किया गया कि डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी जनपदों में डेंगू स्वच्छता अभियान चलाया जाये एवं ब्लाक वार माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाहियां की जायें तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
समस्त जनपदों में डेंगू की जांच सुविधा उपलब्ध रखी जाये। समस्त जनपदों के चिकित्सालयों में पृथक डेंगू आईसोलेषन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त पर्याप्त बेड व औशधियों की उपलब्धता सुनिष्चित की जायें तथा डेंगू आइसोलेषन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायें। सभी ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की उपलब्धता सुनिष्चित की जाये।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पानी की टंकी, कूलर, सीमेंट की हौदी, गमले, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी जमा होने के कारण डेंगू रोग फैलाने वाला मच्छर पनप सकता है। डेंगू मच्छर पर नियंत्रण हेतु घर व घर के आस पास पानी न जमा होने दिया जाये व साफ सफाई रखी जाये। मच्छरों से स्वयं के बचाव हेतु ऐसे कपडे़़ पहने जायें जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग ढका रहे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर की खिड़कियों व दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरांे को घर मे आने से रोकें। डेंगू के लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्ष लें एवं बिना चिकित्सकीय परामर्ष के कोई दवा न लेें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments