रुद्रप्रयाग। भोजन माता कामगार यूनियन सम्बद्ध (सीटू) जिला रुद्रप्रयाग की मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा भोजनमाताओं के मानदेय 5 हजार करने और हटाई गई भोजनमाताओं को दोबारा काम पर लौटने की घोषणा का स्वागत किया गया, साथ ही अब शीघ्र इसका शासनादेश जारी करने की मांग की गई। इस मांग को लेकर 9 अगस्त को सभी भोजनमाता और सहयोगी संगठन मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यालय स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में पार्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सीटू जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी व सीटू जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे। इस मौके पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हाल ही में भोजन माताओं के लिए ₹5000 मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी, साथ ही हटाई गई भोजन माताओं को दोबारा काम पर लौट आने की घोषणा की जो, स्वागत योग्य कदम है किंतु इस घोषणा का जब तक सरकार द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया जाता तब, तक इसका कोई औचित्य नहीं है। इसलिए शिक्षा मंत्री को इस घोषणा का शीघ्र शासनादेश जारी करना चाहिए। इसके लिए पूरे प्रदेश की भोजन माताएं, कामगार यूनिय, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों की भोजन माताएं 9 अगस्त को शासनादेश जारी करने के संबंध में प्रदर्शन करेंगे।
कहा कि राज्य बनने के बाद अब तक भोजनमाताओं को ना के बराबर मानदेय दिया जा रहा है। पूर्व सरकारों ने भी हमेशा भोजन माताओं के साथ छल किया है। भोजन माताओं का उत्पीडऩ और शोषण किया है, इसलिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सीटू के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने 9 अगस्त को जनपद के सभी भोजनमाताओं से रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इसके अलावा रैली में आंगनबाड़ी यूनियन, ग्राम प्रहरी यूनियन तथा सीटों से संबंधित अन्य यूनियनों की भागीदारी रहेगी। बैठक में सरोजनी देवी, गुड्डी देवी, सोनी देवी, दीपा देवी, कमला देवी, कल्पेश्वरी देवी, फूलन देवी, अनिता देवी, विमला देवी, महेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, जगदीश सूरजवाण, भीम सिंह नेगी, कबूतरी देवी, रिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, धीरजलाल, बीना देवी आदि मौजूद थे।
Recent Comments