Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowशहीद मेजर विभूति ढ़ौंडियाल को दूसरी पुण्यतिथि पर अखिल गढ़वाल सभा ने...

शहीद मेजर विभूति ढ़ौंडियाल को दूसरी पुण्यतिथि पर अखिल गढ़वाल सभा ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। 18 फरवरी 2019 को जम्मू- कश्मीर पुलवामा के आतंकियों के सर्च अभियान के दौरान शहीद हुए शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके साहस और बलिदान को याद करते हुए अखिल गढ़वाल सभा के प्रांगण में क्षेत्रवासियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की माता व परिवार से चाचा  जगदीश ढौंडियाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी शहीद मेजर के चित्र पर पुष्प माला डालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शहीद का कोई धर्म नहीं होता वह अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करता है. उन्होंने शहीद मेजर ढौंडियाल की माताजी को ऐसे बहादुर पुत्र को जन्म देने के लिए साधुवाद दिया.

इस अवसर पर गढ़वाल सभा के पुरोहित आचार्य दामोदर प्रसाद सेमवाल, पंडित दिवाकर भट्ट, गढ़वाल सभा के सह-सचिव संतोष गैरोला, प्रबंध सचिव बिरेन्द्र सिंह असवाल, महेंद्र चमोली(हित्ती), तरुण चमोली, मयंक खंडूरी, पीयूष चमोली, सुनील राणा, पंकज कुखशाल, मिथुन ढौंडियाल, अजय कुमार, राज सिंह, दिव्यांशु चमोली, हरीश रावत, घनश्याम, भावना चौधरी,  मधु थपलियाल, शुभम सेमवाल, दीपक उनियाल, भोपाल सिंह रावत आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments