पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा, प्रदेश के ग्राम प्रधानों को सरकार ने दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का किया ऐलान
देहरादून, प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब कोरोनाकाल में सराहनीय सेवाएं देने के लिए प्रदेश के ग्राम प्रधानों को सरकार ने दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले के बाद ग्राम प्रधानों में काफी खुशी है।
कोरोना काल में किए गए बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान स्वरूप यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 8 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा फिर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इसकी घोषणा की है।
Recent Comments