Friday, January 10, 2025
HomeUncategorizedकन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की लगभग 150...

कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया

हरिद्वार( कुलभूषण ) कन्या गुरूकुल परिसर, हरिद्वार में पाँच दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन समारोह में कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। प्रेरणा कार्यक्रम कन्या गुरुकुल, हरिद्वार की कोर्डिनेटर प्रोफेसर श्याम लता जुयाल के निर्देशन में किया गया।
प्रेरणा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की वरिष्ठ शिक्षिकाओं, प्रोफेसर संगीता विद्यालंकार, प्रोफेसर सुचित्रा मलिक, प्रोफेसर नमिता जोशी, प्रोफेसर अंजली गोयल, प्रोफेसर सीमा शर्मा, प्रोफेसर मृदुल जोशी, डॉ॰ संगीता मदान ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपने व्याख्यानों से छात्राओं को लाभान्वित किया। इन व्याख्यानों से पर्यावरण जागरूकता, गुरू शिष्या सम्बन्ध, गर्भस्थ छात्रा परम्परा, तथा अनुशासन से अवगत कराया।

प्रेरणा कार्यक्रम के अन्तिम दिन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, मुख्य परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत प्रोफेसर विनय विद्यांलकार ने छात्राओं को अपने व्याख्यान से लाभान्वित किया तथा छात्राओं को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अन्तिम दिन छात्राओं ने पाँच दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का फीडबैक भी दिया।

प्रेरणा कार्यक्रम के अन्त में डॉ॰ कल्पना सागर ने कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की कोर्डिनेटर, वरिष्ठ शिक्षिकाएं, सह शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ कल्पना सागर, डॉ॰ नेहा बत्रा तथा डॉ॰ रितु अरोरा ने सम्मिलित रूप से किया।
कार्यक्रम में कन्या गुरूकुल परिसर, हरिद्वार के विभिन्न विभागों की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments