हरिद्वार ( कुलभूषण) गुरूकुल कंागडी समविश्विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते बी ए ऑनर्स वेदालंकार बी0ए0 बी0एस.सी0 बी0पी0ई0एस0 बी0एस.सी0 कम्प्यूटर साइंसद्ध बी0एस.सी0 ऑनर्स ;योग विज्ञानद्ध बी0फार्मा डी0फार्मा पाठ्यक्रमों का प्रवेश कोमन यूनिवर्सिटी इंटरेंश टेस्ट ;सी0यू0ई0टी0 की अन्तिम तिथि 23 जुलाई और काउंसिलिंग ऑनलाईन व ऑफलाईन 25 जुलाई है। रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी प्रार्थना पत्र जमा करने की तिथि 25 जुलाई काउंसिलिंग तिथि 27 जुलाई व प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त सुनिश्चित की गयी है।
निदेशक प्रवेश प्रक्रिया गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्रो0 एल0पी0 पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि एम0एस.सी0 एम0सी0ए0 एम0फार्मा बी0पी0एड0 एम0पी0एड0 एम0बी0ए0 एम0बी0ए0;बी0ई0 एम0ए0 बी0जे0 ;हिन्दी पत्रकारिता पी0जी0 डिप्लोमा ;योग विज्ञानद्ध की सी0यू0ई0टी0 के आधार पर आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई और काउंसिलिंग तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि सी0यू0ई0टी0 परीक्षा से बची रिक्त सीटों पर के प्रार्थना पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 है वहीं काउंसिलिंग तिथि 03 अगस्तए 2023 है और अन्तिम तिथि 05 अगस्त है।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पी0जी0 डिप्लोमा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट में प्रार्थना पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है वहीं काउंसिलिंग तिथि 03 अगस्त है और अन्तिम तिथि 05 अगस्त है।
07 अगस्त से सभी पाठ्यक्रमों में शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
गुरूकुल कांगड़ी में एम फार्मा में फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री शुरू
हरिद्वार (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग मे फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा इस बार एम0 फार्मा0 फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री की मान्यता मिली है अतरू इस वर्ष से विभाग मे एम0 फार्मा0 फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री कोर्स शुरु किया गया है।
काउंसिल से 15 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है जिस पर प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में इस कोर्स की बहुत ज्यादा मांग को देखते हुये इसे शुरू किया गया है।
इस कोर्स के शुरु होने के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने हर्ष ब्यक्त किया और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिये एक बड़ी उपलव्धी है।
कुलसचिव डा0सुनील कुमार ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार ने कहा कि विभाग में अब डी0एफार्मा0 बी0 फार्मा0 एवं एम0 फार्मा0 फार्मास्यूटिक्सए एम0 फार्मा0 फार्माकोलोजीएऔर एम0 फार्मा0 फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री एवं पी0 एच0 डी0 कोर्स चल रहे हैं।
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के ब्रांच इंचार्ज डा0 कपिल कुमार गोयल ने कहा कि गत कुछ वर्षों से इस विषय की अत्यधिक मांग होने के कारण इसे इस वर्ष से शुरू किया गया है कहा कि इस विषय से पास आउट छात्र विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पायेंगे। इस अवसर पर विभाग के डा0 अश्वनी कुमार डा0 प्रिन्स प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments