Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandबीएड-एमएड में सीयूईटी से ही होंगे प्रवेश

बीएड-एमएड में सीयूईटी से ही होंगे प्रवेश

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने विवि से संबद्ध प्राइवेट संस्थान संचालकों की ओर से सीयूईटी के प्रचार-प्रसार एवं विवि के अधिकारियों के खिलाफ की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर गहरी नाराजगी जताई है। विवि के सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में विवि के तीनों परिसरों सहित संबद्ध बीएड कॉलेजों में बीएड एवं एमएड में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश होने हैं। इसको लेकर विवि का रूख पहले से ही स्पष्ट रहा है। जिसकी सूचना प्राइवेट संस्थानों सहित अन्य सभी संबद्ध कॉलेजों को भेजे जाने के साथ ही विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।
पत्रकारों से बातचीत में विवि के सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. नौटियाल ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में विवि के तीनों परिसरों बिड़ला, पौड़ी और टिहरी में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश होने हैं। जबकि संबद्ध कॉलेजों को इसमें छूट दी गई है। लेकिन बीएड व एमएड में तीनों परिसरों सहित संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से ही होने हैं। उन्होंने कहा कि बीएड में अभी तक 12 हजार व एमएड में 1200 के करीब छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा दिया है। जबकि पीजी के 65 विषयों में प्रवेश के लिए अभी तक कुल 63 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा दिया है। विवि के सहायक कुलसचिव प्रवेश परीक्षा अरविंद कुमार ने कहा कि पीजी में प्रवेश फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित है। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए करीब ढाई लाख छात्रों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद प्राइवेट संस्थानों की ओर से विवि द्वारा सीयूईटी का प्रचार-प्रसार न किए जाने व अधिकारियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से बाज आएं और अपने संस्थान के माध्यम से भी सीयूईटी का प्रचार-प्रसार करें। जिससे छात्रों को लाभ मिल सके। मौके पर विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा, डा. रमेश राणा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments