हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) रावली महबूब चौहान मार्केट में हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक विधान सभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान ने रात दिन मेहनत करके इस क्षेत्र का विकास किया है। यहां की एक एक सड़क गैस पाइप लाइन योजना और इंसुलेटेड बिजली तारे इन सब को अपनी विधानसभा में लाने के लिए मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों से अथक प्रयास कर धरातल पर उतारा है। आदेश चौहान जिस संकल्प शक्ति के साथ काम करते हैं ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जो जनता से वादा करते हैं उसको पूरा भी करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अगर कहीं चरितार्थ है तो वह विधानसभा रानीपुर में है।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। उस वोट की उपयोगिता को समझ लीजिए।
आज आपका वह एक वोट ना मिला होता तो जो भव्य राम मंदिर नरेंद्र मोदी जी ने बना रहे हैं वह सपना ही रह जाता लेकिन हमने उस सपने को पूरा किया आपके वोट ने पूरा किया है। आप संकल्प लीजिए कि हम यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त कर आएंगे, कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे। इनको सबक सिखाने का वक्त है इनके नेता हरीश रावत ने हमारी आराध्या देवी हरिद्वार की पहचान गंगा जी को नहर घोषित कर दिया था। आज उसका बदला लेने का वक्त हम एक और केदारनाथ मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करते हैं तो दूसरी और बद्रीनाथ धाम के और भव्यता की शुरुआत करते हैं। हाल ही में बजट में पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के पर्यटन को चार चांद लगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। आपकी एक वोट के कारण उत्तराखंड में दो-दो एम्स खुले हैं, आपकी एक वोट के कारण विधानसभा रानीपुर में 500 बेड का हॉस्पिटल तो हमारे श्रमिकों के लिए सिडकुल में ईएसआई हॉस्पिटल बन रहा है। यह सब काम आपके वोट ने किया है। कोरोना काल में जितनी तेजी से हमने वैक्सीन बनवाई भी और लगवाई भी सिर्फ मोदी है तो मुमकिन है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक ऐसे जुझारू युवा को सामने खड़ा किया है जिसकी कार्य करने की गति तूफान से भी तेज है। वह जो योजनाएं लाते हैं उनको धरातल पर लाने के लिए पूरे उनके साथ काम करते हैं पुष्कर सिंह धामी के शब्द जो हमने घोषणा की है उस का लोकार्पण और शिलान्यास भी हम ही करेंगे। ऐसे विश्वास और उत्साह के साथ काम करने वाले मुख्यमंत्री को हमें बार-बार इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक:- विपिन चौहान नामित सभासद, गरिमा सिंह सभासद, रीता चमोली, शीतल पुंडीर, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र बोरी ,गौरव पुंडीर, संदीप राठी आदि मौजूद रहे।
एनपीटीईएल कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में एनपीटीईएल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आईआईटी कानपुर के सहयोग से किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोण् पंकज मदान ने कहा की एनपीटीईएल प्रौद्योगिकी वर्धित शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो की भारत सरकार की एक शैक्षिक पहल है जिसमें ई.लर्निंग विधियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 7 आईआईटी ;बॉम्बे दिल्ली गुवाहाटी कानपुर खड़गपुर मद्रास रुड़कीद्ध और आईआईएससी बैंगलोर शामिल हैं। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय पिछले चार वर्षों से निरंतर प्रगति करते हुए एनपीटीईएल का सक्रिय लोकल चैप्टर रहा है । जिसके लिए डॉण् सुयश भारद्वाज बधाई के पात्र हैं संकाय के अनेकों छात्रों ने यहाँ से प्रमाणपत्र प्राप्त करके उत्कृष्ठ संस्थानों में प्रवेश लिया है एवं विभिन्न कंपनियों मे नौकरियां पाई हैं ।
कार्यशाला का संचालन कर रहे डॉण् सुयश भारद्वाज ने कहा की अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के लगभग 900 छात्र हर वर्ष एनपीटीईएल मे पंजीकरण करते हैं जिनमे से ज्यादातर अपने तकनीकी कौशल का विकास करते हुए उच्च शिक्षा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों मे अवसर प्राप्त करते हैं । संकाय 2018 से एनपीटीईएल का लोकल चैप्टर है जिसकी अध्यक्षता डॉण् सुयश भारद्वाज कर रहे हैं । इस वर्ष भी 20 छात्रों को स्वर्ण एवं रजत पुरस्कार के साथ विशिष्ठ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है ।
कार्यशाला मे आमंत्रित व्याख्याता प्रोण् विमल कुमारए समन्वयक एनपीटीईएल लोकल चैप्टर आईआईटी कानपुर एवं उनकी सहयोगी वैशाली सह समन्वयक लोकल चैप्टर आईआईटी कानपुर ने अपने व्याख्यान मे एनपीटीईएल कार्यक्रम के बारे मे बताया और उसके लाभों से छात्रों को अवगत कराया द्य प्रोण् विमल कुमार ने कहा की एनपीटीईएल एक ऐसा माध्यम है जिससे भारत ही नहीं अपितु अन्य देशों के छात्र छात्राएं भी लाभान्वित हो रहे हैं । एनपीटीईएल आधुनिक प्रोद्योगिकी का प्रशिक्षण प्रयोगशाला मे दक्षता कंपनी मे अवसर एवं इंटेरशिप जैसी सुविधाएं भी छात्रों को प्रदान करता है । एनपीटीईएल के माध्यम से डोमेन प्रमाणपत्र भी प्राप्त किये जा सकते हैं जिससे छात्रों को नौकरी प्राप्त करने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं ।
कार्यशाला के अंत मे डॉण् सुयश भारद्वाज ने आमंत्रित व्याख्याता प्रोण् विमल कुमार वैशाली संकायाध्यक्ष प्रोण् पंकज मदान एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यशाला मे 170 छात्र एवं 30 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला को सफल बनाने के लिए डॉण् मयंक अग्रवाल डॉण् निशांत कुमार आशीष नैनवाल नमित खंडूजा दीपक अश्वनी अगम अमन तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े ।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने देश की शान स्वर कोकिला लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर दुःख जताते हुए श्रृद्वाजंलि दी। जूना अखाड़ा के देश भर मे फेले विभिन्न शाखाओं पर स्व0लता मंगेशकर की आत्म शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की गईं श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने लता मंगेशकर को सुरो की दुनिया का अनमोल रत्न बताते हुए कहा कि स्व0लता मंगेशकर का जाना सभी के लिए काफी स्तब्धकारी है। उन्होने कहा कि लता मंगेशकर स्वरए सनातन संस्कृतिए सात्विक जीवन की प्रतिमूर्ति थीं। लता मंगेशकर की गायिकी की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। सदियों मे कभी एक बार इस तरह की विभूति इस धरती पर जन्म लेती हैं। लता मंगेशकर को संगीत और सुरों का दिव्य अवतार बताते हुए जूना अखाड़ा सहित संत समाज की ओर से उन्हे भावभीनी श्रृद्वाजंलि दी। जूना अखाड़ा के अन्य संतो ने भी सुर समाज्ञी लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए इसे देश की क्षति बताया। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि स्वर कोकिला की आत्म शांति के लिए देशभर में फेले जूना अखाड़ा के विभिन्न शाखाओं में विशेष पूजा अर्चना की गई।
सरिता अग्रवाल ने किया जनसम्पर्क
हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार विधानसभा की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने सोमवार को कनखल क्षेत्र में जनसंपर्क किया कनखल क्षेत्र में कुमार गढा मोहल्ला पहाडी बाजार सती घाट आनंदमई पुरम सन्यास रोड बंगाली मोड़ पर डोर टू डोर कन्वर्सिंग कर वोट मांगे । डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पाराशर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव कुमार दत्ता लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण शंखधर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने जनसंपर्क कर सरिता अग्रवाल के लिए वोट मांगे ।
प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिए जाने के चलते कर्मचारियों ने जताया रोष
हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने कोविड महामारी में चिकित्सा स्वास्थ्यएआयुर्वेद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदा आउटसोर्स ठेके के सफाई कर्मचारी को आज तक तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रोहत्साहन भत्ते की घोषणा होने के बाद भी आज तक प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदाएठेके सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्से कर्मचारियों प्रोहत्साहन भत्ता नही दिया गया है जबकि चिकित्सा अधिकारियों के दस हजार के आदेश हो चुके हैं किंतु कर्मचारियों को अभी तक कुछ नहीं मिला है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तराखंड को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा ने कहा किचिकित्सा आयुर्वेद के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी में लगातार कोविड रोगियों की सेवा की अपनी जान की परवाह न करते हुए उनके सम्पर्क में रहकर उनका पूरा ख्याल रखा सफाई कर्मचारियों और संविदा आउटसोर्स कर्मियों ने भी कोविड महामारी में पूर्ण सेवा की किन्तु आज तक प्रोहत्साहन के रूप में कुछ नहीं मिला है जो कि न्यायसंगत नही है आचार संहिता के बाद कर्मी आंदोलन को मजबूर होंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासनए महानिदेशालय का होगा।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंहए जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे पदोन्नति पोष्टिक आहार भत्ता जोखिम भत्ता की फाइल शासन में लंबित है जो कि न्यायोचित नही है कर्मचारियों के हितों के लिए कुठाराघात है जिसके लिए कर्मचारी आक्रोश में है कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा
उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार को एक बार फिर चाहिए जनता का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी
हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार लोकसभा की विजय संकल्प सभा हरिद्वार लोकसभा के 14 विधानसभा के 56 स्थानों पर आयोजित की गई जिसमें लक्सर से वर्चुअली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता को संबोधित किया हरिद्वार विधानसभा में भी विजय संकल्प सभा चार स्थानों पर आयोजित की गई जिनमें मुख्य रुप से ऋषि कुल मैदान स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला गौतम फार्म कनखल और नेहरू युवा केंद्र शामिल रहा
विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 में जब हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के फल स्वरुप इन 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और इससे उनका गहरा लगाव रहा है एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद इस रूप में चाहिए कि अब की बार साठ पार का संकल्प पूरा हो सके उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की और अधिक सेवा करना चाहता हूं विकास कार्यों की श्रंखला अभी यहीं नहीं रुकी है अभी कई काम ऐसे हैं जो उत्तराखंड के लिए मुझे करने हैं लेकिन उसके लिए डबल इंजन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता मुकेश कौशिक अनु कक्कड़ हरजीत सिंह पार्षद ललित रावत राजेश शर्मा अनिरूद्व भाटी सचिन बेनीवाल मोनिका मोनिका सैनी पिंकी चौधरी रेनू अरोरा विवेक उनियाल श्यामल कामिनी सटाना कुसुम गांधी कमला जोशी संजय अग्रवाल डॉक्टर विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे
Recent Comments