Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowअपर मेलाधिकारी ने किया निर्माणधीन वी आई पी कैम्प व अस्पताल का...

अपर मेलाधिकारी ने किया निर्माणधीन वी आई पी कैम्प व अस्पताल का निरीक्षण

हरिद्वार 06 फरवरी (कुल भूषण)  अपर मेला अधिकारीए रामजी शरण शर्मा ने लालजी वाला लालकोठी के निकट तैयार हो रहे होमगार्ड लाइन वी0आई0पी0 कैम्प एवं 10 बेड के निर्मित हो रहे अस्पताल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
रामजी शरण शर्मा ने निरीक्षण के दौरान लग रहे बिजली के खम्भोंए तैयार हो रहे टेण्टों की मजबूती भूमि का समतलीकरण निर्मित हो रहे हास्पिटल की प्रगति आदि के सम्बन्ध में बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने पेयजल के लिये बिछाये जा रहे पाइपों की मानक के अनुसार हैं या नहींए के सम्बन्ध में भी मौके पर जांच की।
रामजी शरण शर्मा ने लालजी वाला क्षेत्र में ही निर्मित हो रहे 10 बेड के हास्पिटल एवं वी0आई0पी0कैम्प का भी निरीक्षण किया तथा उसकी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि हास्पिटल के निर्माण में तेजी लाई जाये।
निरीक्षण के दौरान उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह दयानन्द सरस्वती कमाडेंट राहुल सचान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments