Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowअपर मेलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग पर दिया जोर

अपर मेलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग पर दिया जोर

हरिद्वार 24 फरवरी (कुल भूषण)   अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने मेला नियंत्रण भवन में महाकुंभ के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
अपर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा चेन  रेलिंग हर हाल में लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीओ विजयेन्द्र दत्त डोभाल से प्रमुख मार्गों पर बाटलनेक की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हाईवे बनने से अब बाटलनेक काफी कम हो गये हैंए लेकिन फिर भी दूधाधारी एवं रायवाला को बाटलनेक की दृष्टि से देखा जा सकता है। सीओ ने बैठक में प्रेमनगर आश्रम के नीचे सर्विस लेन के गड्ढे और रेलिंग दुरूस्त करने और निर्मल बाग के तरफ की लेन ठीक कराने की जानकारी दी।

अपर मेलाधिकारी ने ऋषिकुल पुलिया पर भी प्रबंध करने और वाल्मीकि चैकए शिवमूर्ति चैक से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों का भिखारियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये मेला क्षेत्र से भिखारियों को हटवाने के निर्देश दिये।  उन्होंने घाटों पर टूटे टाइल्स बदलवानेए हरकी पैड़ीए भीमगोडा से लेकर ललतारौ पुल के आसपास के आतंरिक सड़कों को प्राथमिकता से बनवानएे पुलों पर ड्राउनिंग चेन लगवाने के निर्देश दिये।

डा ललित नारायण मिश्र ने निजी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रबंध न होने पर अधिकारियों द्वारा नोटिस न दिये जाने पर नाराजगी जताई। लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मायापुर क्षेत्र में अखाड़ों के आसपास सड़क व पेयजल के कार्य चल रहे हैंए उन्होंने कार्यों की मानीटरिंग नियमित रूप से कराने की जरूरत पर जोर दिया।

डा ललित नारायण मिश्र ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत पटाखों के गोदामोंए पेंट वार्निशए गैस गोदामों आदि का निरीक्षण कर जो भी कमियां मिलेंए अधिकारी उसे तुरंत दूर कराकर 25 फरवरी तक प्लान प्रस्तुत करें।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल  अधिशासी अभियंता विद्युत पवन कुमार  एसके सहगल  सीओ  प्रबोध घिल्डियाल  जगदंबा प्रसाद  सिंचाई विभाग गंगा अनुरक्षण इकाई के सहायक अभियंता राकेश चैहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments