Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowहिंदी हमारी समृद्ध संस्कृति का आधार है : संजय गुलाटी

हिंदी हमारी समृद्ध संस्कृति का आधार है : संजय गुलाटी

हरिद्वार 24 फरवरी (कुल भूषण )  बीएचईएल हरिद्वार में हिंदी उत्सव के दौरान आयोजित विभागीय राजभाषा शील्डर हिंदी चक्र प्रस्तुातीकरण प्रतियोगिता एवं विभिन्नभ ‍ऑनलाइन हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्का्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्यक अथिति बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी थे ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि हम अपने जीवन में हिंदी का जितना अधिक प्रयोग करेंगे हमारी संस्कृति भी उतनी ही समृद्ध बनेगी । उन्होंने हिंदी के सरल और प्रचलित शब्दों केप्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि इससे हिंदी के प्रचार प्रसार में मदद मिलेगी । संजय गुलाटी ने भारत सरकार एवं कॉरपोरेट कार्यालय द्वारा समय.समय पर सहज और सरल हिंदी के प्रयोग के लिए प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों पर भी प्रकाश डाला । इससे पहले महाप्रबंधक मानव संसाधन  आर आर शर्मा ने सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए प्रभाग में वर्ष के दौरान आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी  उपलब्धिं‍यों एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुगत किया ।

समारोह में संजय गुलाटी एवं आर आर शर्मा द्वारा हिंदी उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं को स्मृमति चिह्न तथा प्रमाण.पत्र देकर पुरस्कृत कियागया । अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन पी के श्रीवास्ततव ने अपने धन्योवाद ज्ञापन में आयोजन को सफल बनाने वाले प्रत्येक घटक का आभार व्याक्तस किया ।समारोह का संचालन मनीषा शर्मा तथा आयुषी त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण विभागाध्यक्ष वरिष्ठ अधिकारीए कर्मचारी राजभाषा विभाग के सभी सदस्य हिंदी समितियों एवं चक्रों के अध्यअक्ष एवं सचिव तथा पुरस्कार विजेता आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments