Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून शूटिंग के लिये पहुँची अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

देहरादून शूटिंग के लिये पहुँची अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

देहरादून, उत्तराखण्ड़ खूबसूरत वादियां पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ बाॕलीवुड को भी भाने लगी है और फिल्म निर्माता अब शूटिंग के उत्तराखण्ड़ का रूख करने लगे हैं, इसी कड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म की शूटिंग के लिए शुक्रवार को दून पहुंचीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कॉपी पीते हुए तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।Actress Bhumi Pednekar reached dehradun for badhai do

फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि शूटिंग पांच जनवरी से शुरू की जाएगी। अभिनेता राजकुमार राव समेत अन्य कलाकार भी दून पहुंचने वाले हैं। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश कर ली गई है।

बता दें कि भूमि ने साल 2015 में अपनी पहली फिल्म दम लगाके हईशा की शूटिंग भी उत्तराखंड में की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इससे पहले भूमि पति पत्नी और वो, दुर्गावती, टॉयलेट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान और बाला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments