Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनियमों के उल्लंघन पर 27 लोगों पर कार्रवाई

नियमों के उल्लंघन पर 27 लोगों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 27 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 8200 का जुर्माना वसूला। सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने कुल 16 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियमों के उल्लंघन पर चालान कर नकद जुर्माना वसूला है। जबकि एक कैंटर चालक को बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और बगैर कागजात के कैंटर में ओवर लोड सामग्री ले जाते हुए पकड़ा। कैंटर को सीज करते हुए चालान न्यायालय को भेज दिया। इसके अलावा थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनसे नकद जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ संक्रामक महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments