Thursday, April 25, 2024
HomeNationalदिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली, बढ़ती महंगाई और कम होती कमाई के बीच निजी संस्थानों में कार्यरत देशभर के 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों को नरेंद्र मोदी सरकार अगले कुछ महीनों ने अच्छी खबर देने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के 6 करोड़ निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के पीएम खातों में ब्याज का पैसा डालने वाली है। इससे महंगाई और बढ़ती खाने-पीने की चाजों से जूझ रहे संबंधित कर्मचारियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। यहां पर बता दें कि पिछले दिनों ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2021-22 के लिए पीएफ जमा पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर के रूप में मंजूरी दी है। यह अलग बात है कि यह चार दशकों में सबसे कम है। वर्ष 1977-78 में ईपीएफओ ने ब्याज दर के रूप में 8.0 प्रतिशत जमा किया था। ऐसे में इस साल पीएफ कर्मचारियों को जमा रकम पर सबसे कम दर से ब्याज मिलेगा। बावजूद इसके 8.10 प्रतिशत से जमा पीएए की रकम पर ब्याज मिलने से करीब 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 30 जून तक खाते में आ सकती है ब्याज की रकम

ईपीएफओ के सूत्रों के अनुसार, ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा ब्याज का ऐलान होने के साथ ही 30 जून तक ब्याज का पैसा खाते में आ जाएगा। हालांकि, इस बाबत संबंधित केंद्रीय मंत्रालय अथवा ईपीएफओ की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है।

रकम आने पर ऐसे चेक करें बकाया

ईपीएफओ अपने खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं और सहूलियतें मुहैया कर रहा है, जिससे उसके 6 करोड़ कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। अगर आप भी पीएफ में जमा रकम का बकाया जानना चाहते हैं तो पीएफ अकाउंट से लिंक रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-काल दें। इसके कुछ सेकंड्स में पीएफ खाते में जमा रकम की जानकारी एसएमएस के जरिये मिल जाएगी। इसके अलावा, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजकर भी बैलेंस जान सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments