जयपुर, राजस्थान के जयपुर शहर में एक अक्टूबर को एक दर्दनाक घटना देखने को मिली, जब दिन के भरे उजाले में दो लड़कियों पर एसिड अटैक हुआ। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार हमलावर को अपराध करने के बाद मौके से भागते देखा जा सकता है। हमले को अज्ञात अपराधी ने एक किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया है। दोनों लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह जघन्य घटना उसी दिन सामने आई है जब भिवाड़ी से 17 साल की बच्ची के साथ आठ लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई थी।
बीजेपी के शहजाद पूनावाला राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर केवल 12 घंटे के अंतराल में महिलाओं पर दो घटनाओं को लेकर तीखे हमले किए। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ में राजस्थान नंबर एक राज्य के रूप में उभरा है क्योंकि सरकार का पूरा ध्यान राजनीतिक लाभ पर है और इस वजह से वे बेटी बचाओ (बेटियों को बचाओ) के बजाय अपराधी बचाओ (अपराधियों को बचाओ) में व्यस्त हैं।
एकमअक्टूबर को जयपुर में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। लड़कियों ने बताया कि वो हमलावर को नहीं जानती हैं। पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर थाने इलाके में सवारिया रोड पर 19 साल की लड़की पैदल कोचिंग जा रही थी। बाइक सवार बदमाश पीछे से आकर उस पर एसिड फेंककर भाग गए। बाइक सवार ने दूसरा अटैक सवारिया रोड से 2 किलोमीदूर दूर श्मशान के पास से लाइब्रेरी जा रही 22 साल की लड़की पर किया(साभार प्रभासाक्षी)।
Recent Comments