रामनगर। अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला की भूमि को सवर्ण व्यक्ति द्वारा कब्जाने के खिलाफ एक युवक ने अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजकर जमीन बचाने की गुहार लगाई है।
अनुसूचित जाति आयोग के सचिव व स्थानीय एसडीएम को दी गई शिकायत में मुकेश कुमार पुत्र उदयराम निवासी टेड़ा रोड ने आरोप लगाया कि उसकी बुजुर्ग ताई चना देवी उर्फ चन्द्रा देवी पत्नी स्व. जशी राम का पालन-पोषण तथा सेवा सुश्रुषा वही माथी ही करता है। उसकी ताई के कोई संतान नहीं है। इसलिए ताई ने ग्राम पुछड़ी की जमीन में से सवा दो बीघा भूमि संगीता पत्नी हरीश चन्द्र एवं मीनाक्षी पत्नी संजय कुमार को बेचकर शेष भूमि का वारिस मुझे बनाते हुए मेरे नाम भूमि की रजिस्ट्री कर दी है। लेकिन उस भूमि पर मोहन चन्द्र बिष्ट ने कब्जा किया हुआ है। जमीन खाली करने पर मोहन मुझे जान से मारने की धमकी तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे अपमानित करता है। मुझे मोहन से लगातार जान का खतरा बना हुआ है। इस मामले में मुकेश ने अपनी जमीन पर हुए नाजायज कब्जे को हटाकर उस पर अपना कब्जा दिलाने जाने की मांग की है।
Recent Comments