Thursday, January 9, 2025
HomeNationalआपकी मर्जी के हिसाब से तय समय पर मिलेगा LPG सिलेंडर, बस...

आपकी मर्जी के हिसाब से तय समय पर मिलेगा LPG सिलेंडर, बस देने होंगे 50 रुपये, जानिए क्या है तरीका

LPG cylinder Booking: आज के समय में LPG सिलेंडर हमारे लिए बहुत जरूरी चीज बन चुका है। समय के साथ इसे बुक करना भी काफी आसान हो गया है और अब सिलेंडर की डिलिवरी भी समय पर होती है। पहले सिलेंडर बुक करने के लिए 15 मिनट तक कॉल करना पड़ता था और फिर डिलिवरी में भी हफ्ते भर का समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा Indane अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देती है। इस कंपनी के ग्राहक सिर्फ 50 रुपये देकर डिलीवरी का दिन और समय तय कर सकते हैं।

Weekend में पूरे दिन मिलेगी डिलिवरी

Indane इस सुविधा के तहत दो तरीके से डिलिवरी करती है। आम दिनों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच डिलिवरी दी जाती है, जबकि शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डिलिवरी दी जाती है। ये सुविधा उन लोगों के लिए है जो सोमवार-शुक्रवार ऑफिस जाते हैं। ऐसे लोग शनिवार या रविवार की छुट्टी के दिन सिलेंडर की डिलिवरी ले सकते हैं।

कितना लगेगा चार्ज

आम दिनों में डिलिवरी कराने के लिए आपको 25 रुपये देने पड़ते हैं, जबकि शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच डिलिवरी कराने पर आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे। सोमवार से शुक्रवार के बीच यदि आफ सुबह 8 बजे से पहले सिलेंडर मंगाते हैं तो आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे, वहीं सुबह 8 बजे के बाद सिलेंडर मंगवाने पर सिर्फ 25 रुपये ही लगेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments