Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowआप सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, 10 दिसंबर तक बढ़ी...

आप सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, 10 दिसंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। ईडी ने कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि चार्जशीट को सीलबंद कवर में रखा जाए ताकि गवाहों की पहचान का खुलासा न हो। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गवाहों की पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी जगह उनके छद्म नाम का इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। वहीं, संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चार्जशीट से जुड़ी जानकारी ईडी मीडिया को लीक कर रहा है। ये चार्जशीट मीडिया में पहले फाइल कर चुके हैं। कोर्ट में दाखिल होने से पहले मीडिया में सारी जानकारी आ चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments