Friday, October 25, 2024
HomeUncategorizedआम आदमी पार्टी का न कोई नीति न सिद्धांत-नरेश शर्मा

आम आदमी पार्टी का न कोई नीति न सिद्धांत-नरेश शर्मा

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) । आम आदमी पार्टी के नेता और बीते चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी का, ढोंग करके जनता को भ्रमित कर रही है
इस पार्टी का कोई ना तो सिद्धांत है और ना ही नीति है इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है ।
साथियों से विचार मंथन करके जल्दी ही आगे की राजनीति का फैसला लिया जाएगा।
शुक्रवार को नरेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस प्रचार से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति करती है.।

उन्होंने कहा कि इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव मेहनत की लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा हकीकत यह है कि आम आदमी पार्टी का ईमानदारी वाली राजनीति से कोई सरोकार नहीं है ।
दिल्ली में हुए शराब नीति पर मामले ने यह साबित कर दिया है जो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कहते थे कि उन्हें कभी शराब को हाथ नहीं लगाते उन्हें शराब की दुकान के घोटाले में ही जेल जाना पड़ा।
उन्हें दिल्ली में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर गली-गली में शराब की दुकान खोल दी जहां भी यह पार्टी की इकाई बनाते हैं एक बार लोगों को सपने दिखाकर दोबारा वहां जाते नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को पर्यटन स्थल के रूप में इस्तेमाल किया ऐसा ही कई अन्य राज्यों के बारे में भी किया । जनता को उनसे भारी उम्मीदें थी लेकिन जब देखा कि ईमानदारी का लबादा ओढ़ कर राजनीति करने आए अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में फस जेल चले गए तो लोगों का विश्वास टूट गया।
उन्होंने कहा कि इसी वजह से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी को कोई भी समर्थन नहीं मिल पा रहा है इसी वजह से निराश होकर वे आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विधायक, प्रबुंध नागरिक समेत संत होगे शामिल

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। हरिद्वार के कांग्रेस परिवार द्वारा हरिद्वार में पहली बार दीपों और खुशियों के त्यौहार दीपावली पर्व पर टिबडी स्थित अंबेडकर पार्क में 27 अक्टूबर रविवार की सांय 4 बजे भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस विधायक, शहर के प्रबुध नागरिक, संत शामिल होगें। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने दी।

उन्होने बताया कि दीपावली का महापर्व आपसी भाईचारे को बढाता है और कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन देने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत महंत रविंद्र पुरी महाराज के साथ-साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा पुरोहित, विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण की विधायक श्रीमती अनुपमा रावत, ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर, झबरेडा के विधायक वीरेंद्र जाती, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक रामयश सिंह, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमति संतोष चौहान, निवर्तमान महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल, अरविंद शर्मा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, रानीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान, शिवालिक नगर से पालिका प्रत्याशी रहे महेश प्रताप राणा, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग, रुड़की के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी शामिल होगें।

इस दौरान मध्य हरिद्वार के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चन्द्रा, महानगर सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जाटव ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों के शिरकत करने के साथ-साथ हरिद्वार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता, शहर के प्रबुध नागरिक, संत शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चोखे लाल और राकेश शर्मा संयुक्त रूप से करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविन्द शर्मा, राव अफाक अली, श्रीमती संतोष चौहान, श्रीमती लता जोशी, अशोक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हैं जो हमेशा बिना भेदभाव किये सभी वर्गो व धर्मो को साथ लेकर उनके विकास के लिए सोचती है। कांग्रेस की सोच विकास परक और जनहित की वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी सभी धर्माे व वर्गो वाली पार्टी हैं। टिबड़ी में आयोजित होने वाले दीपावली मिलन समारोह में बड़ी सख्या में लोग शामिल होगें। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।

 

स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर लोगों को मां गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया- त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )।  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभियान के दौरान उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर लोगों को मां गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया।
नगर विधायक मदन कौशिक ने भी गंगा जी मे चलाए गए स्वच्छता अभियान अभियान में श्रमदान किया एवं हरिद्वार आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीयजनों को भी मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाए रखने का आवाहन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी निरंतर करती रहती है इसी के तहत आज मां गंगा जी पर सफाई अभियान चलाया गया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी अभियान में श्रमदान करते हुए कहा कि गंगा जी की स्वच्छता हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है मां गंगा मे करोड़ों लोगों की आस्था है हम सभी को मां गंगा की स्वच्छता को अभियान के रूप में लेना चाहिए। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा में आशु चौधरी ने श्रमदान करते हुए कहा कि मां गंगा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की भारत की 45% आबादी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाली है हमें मां गंगा के प्रति समर्पित होकर सचेत रहना होगा
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, अनु कक्कड़, राजेश शर्मा, तरुण नायर, हीरा सिंह बिष्ट, रंजना चतुर्वेदी, शर्मिला बगवाड़ी, शालू कुमारी, डॉ हर्ष कुमार दौलत, बालम सिंह नेगी, मनीष कुमार, लोकेश पाल, तरुण चौहान, मोहित चौहान, कमल सैनी, अर्जुन चौहान, राजीव भट्ट, आकाश चौहान, वरुण चौहान, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments