Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandलालकुआँ : आगामी चुनाव को लेकर आप के जोनल प्रभारी ने ली...

लालकुआँ : आगामी चुनाव को लेकर आप के जोनल प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, उत्तराखण्ड़ में आगामी विधान सभा की चुनावी दस्तक के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है |

उत्तराखण्ड में आप के होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने लालकुआँ पहुँचे | आप के नैनीताल-उधमसिंह नगर जोनल प्रभारी धरमवीर अवाना ने लालकुआँ स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए आगामी चुनाव के कार्यक्रमों पर चर्चा की साथ ही उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यक्रम हर गाँव कोरोना मुक्त में सहभागिता कर रहे जिम्मेदार पदाधिकारियों से फीडबेक लिया ।
इस दौरान नैनीताल-उधमसिंह नगर जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कहा कि कुछ कार्यक्रम राजनीतिक से हटकर भी आयोजित किये जाते है जब कोरोनाकाल मे भाजपा और कांग्रेस पार्टी घरो में बैठी हुई थी, तब आप के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर राशन वितरित किये और हर गाँव कोरोन मुक्त के तहत घर-घर जाकर लोगों के तापमान की जांच करते हुए जरूरतमंदों को कोरोना किट भी उपलब्ध करवाई जिसको जनता ने सराहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments