Thursday, December 5, 2024
HomeStatesUttarakhandदिल्ली से घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटी पुलिस...

दिल्ली से घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम

ॠषिकेश, मुनिकिरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस मौके पर है सर्चिग अभियान चल रहा है। वहीं करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व नीमबीच के समीप गंगा में डूबे दिल्ली निवासी युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया है।
मुनिकिरेती थाना क्षेत्र के तपोवन क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। बुधवार को दोपहर 12:10 बजे कनिष्क राणा (21 वर्ष) निवासी विजय विहार फेस 2 रोहिणी नियर शमशान घाट दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से घूमने आए थे। जिनमें से कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस मौके पर है सर्चिंग अभियान चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments